Highlights

मनोरंजन

'फैट-फ्री' प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद 21-वर्षीय कन्नड़ टीवी ऐक्ट्रेस चेतना राज की मौत

  • 18 May 2022

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज (21) का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 'फैट-फ्री' प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद निधन हो गया है। सर्जरी के बाद चेतना के फेफड़ों में पानी भरने लगा था और पिता के अनुसार, वह उन्हें बताए बिना सर्जरी के लिए गई थीं। उनके माता-पिता ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कराया है