इंदौर। शहर में लगातार वाहनों की आवजाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में नगर निगम द्वारा बनाए गए फुटपाथ पर वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए फुटपाथ पर वाहन पार्किंग कर देते हैं ।जिससे पैदल चलने वाले नागरिक इससे कई बार अपनी जान तक गंवा बैठे हैं भारत में अभी भी रोजाना 4 मिनट में सड़क दुर्घटना के जरिए एक मौत होती है ऐसे में यदि ट्रेफिक नियमों पालन नहीं कराया जाए तो इंदौर शहर में भी सड़क एक्सीडेंट में मरने वालों की गिनती दूसरे शहरों से अधिक हो जाएगी , वही आम जनों की सुरक्षा पर भी ध्यान पर रखा जाए तो इन दुर्घटनाओं में कमी आएगी यूं तो वाहन चालक द्वारा यातायात का उल्लंघन करने वालों पर तो चालानी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाती है लेकिन फुटपाथ पर लापरवाह वाहन खड़े करने वालों पर ना तो चालानी कार्रवाई की जाती है।
आलम तो यह है कि खुद यातायात विभाग के 100 फीट दूरी पर ही बीच सड़कों पर वाहन चालक द्वारा वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है इंदौर के एमजी रोड ,राजवाड़ा, 56 दुकान, वाइ एन रोड, मालवा मिल सहित वीआईपी रोड पर बनी फुटपाथ पर वाहन चालक द्वारा वाहन खड़े करने के दृश्य देखे जा सकते हैं वही प्रतिबंध क्षेत्र मैं गलत तरीके से गाड़ी पार्क कर देते हैं।
वहीं यातायात नियमों के अनुसार धारा 117 /122 एमवी एक्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी पार्क करना या गलत तरीके से गलत जगह गाड़ी की पार्क करने पर जुर्माना का उपादान है जिसमें 100 रूप से लेकर ₹500 तक जुर्माना भी है इसके बावजूद भी वाहन चालक द्वारा किसी भय या डर के नियमों का उल्लंघन करते हुए फुटपाथ पर गाड़ी लगा देते हैं।
अब देखना यह होगा यातायात विभाग द्वारा इन लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करता है या फुटपाथ पर पैदल चलने वाले शहर के नागरिक वाहनों की चपेट में आकर, अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर चलने को मजबूर होते हैं..!
यशवंत पंवार की इस पूरी रिपोर्ट को हमारे न्यूज़ चैंनल को यूट्यूब पर जाकर भी देखिए
https://www.youtube.com/c/DETECTIVEGROUPREPORT
DGR विशेष
फुटपाथ पर वाहन चालक कर देते हैं गाड़ियां खड़ी ..होती है कई बार दुर्घटना !
- 12 Feb 2022