Highlights

इंदौर

फूड पाइजनिंग- 15 छात्राएं बीमार

  • 17 Apr 2023

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र की सेज यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी छात्राओं को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, सभी छात्राओं ने हॉस्टल के मेस में बना खाना खाया था। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद हॉस्टल प्रबंधन द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल प्रबंधन कोई बात करने को तैयार नहीं है।

छेड़छाड़ कर रहे युवक को पीटा
इंदौर । सिटी बस में महिला यात्रियों से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने वाले युवक लोगों ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।
 युवक कलेक्ट्रेट चौराहे से राजवाड़ा के लिए सिटी बस में बैठा था। वह नशे में धुत होकर बस में महिला यात्रियों से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे कर रहा था। पुरुष यात्रियों ने उसे समझाने का प्रयास किया मगर वह बाज नहीं आया इस पर यात्रियों ने राजवाड़ा पहुंची सिटी बस में से नशेड़ी युवक उतारा और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। एमजी रोड पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। एआईसीटीएलके फील्ड ऑफिसर जय दुबे ने बताया कि बस कलेक्ट्रेट तिराहे पर रुकी तो एक बस में बैठ गया और फिर महिला यात्रियों से छेड़छाड़ कर रहा था।

पिता से विवाद, बेटे को किया घायल
इंदौर। एक युवक को तीन लोगों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए उस पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल के पिता ने आरोपियों को गाली दी थी। इससे नाराज होकर उन्होंने बेटे पर हमला कर दिया। एमआईजी पुलिस ने बताया कि गोविंद पिता कंचन सूर्यवंशी निवासी रूस्तम का बगीचा की शिकायत पर अभिषेक, राजेश और आकाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर मोबाइल पर गाने सुन रहा था इसी दौरान अभिषेक वहां पर आया। आरोपी का कहना था कि तेरे पिता गाली गलौज क्यों कर रहे थे, यह कहते हुए आरोपी ने उसके साथ में गाली गलौज करना शुरू कर दिया उसने विरोध िकया तो दूसरे आरोपी भी वहां पर आ गए और उसके साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया। वह बचकर भागा तो आरोपियों ने डंडा उठाकर उसके सिर पर मार दिया इससे सिर से खून निकलने लगा।

सूने मकानों में घुसे चोर
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर भाग निकले।
राजेंद्र नगर इलाके में चोरी की पहली वारदात दत्त नगर में रहने वाले सतीश पिता माधवराव कोरडेके सूने मकान में हुई। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में सतीश ने बताया कि अज्ञात बदमाश मकान के मुख्य दरवाजे का कुंदा और सेंटरलाक तोड़कर घुसे और सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए दूसरी वारदात सिलीकान सिटी में रहने वाले सुखदेव पिता पूनमचंद कुमरावत के मकान में दिनदाहड़े हुई। अज्ञात आरोपी मेन गेट का नकूचा तोडकर अंदर घुसे और जेवर व नगदी चुरा ले गए। उधर किशनगंज क्षेत्र थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर स्थित संस्कृति पैराडाइज कालोनी में एक मकान में चोरी हो गई फरियादी पुनीत खन्ना निवासी महू ने बताया कि अज्ञात बदमाश सूने मकान से जेवर,लैपटाप, मोबाइल, बीपी मशीन आदि सामान के साथ नकदी चुरा ले गए।