Highlights

उत्तर-प्रदेश

फूड प्वाइजनिंग से 41 लोगों की तबीयत बिगड़ी

  • 14 Feb 2024

बहराइच. यूपी के बहराइच में तिलक समारोह में खाना खाने के बाद 41 लोगों की तबीयत खराब हो गई. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बीमार होने वालों में महिलाएं. बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंच और जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों का बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के महरी बौकहा गांव में 12 फरवरी को श्याम लाल के बेटे रिंकू का तिलक समारोह था. इसमें हुजूरपुर क्षेत्र के गुदुवापुर से तिलक लेकर लोग महरी पहुंचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. खाना खाने के बाद लोग घरों को चले गए. इसके दूसरे दिन अधिकांश लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई. देखते ही देखते 41 लोगों की हालत बिगड़ गई. इससे गांव में अफरा तफरी मच गई.
साभार आज तक