Highlights

मनोरंजन

फैन को सिक्योरिटी टीम ने दिया धक्का

  • 01 Sep 2023

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'खुशी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन फिल्म में विजय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आने वाले हैं। इस वक्त विजय और फिल्म की पूरी टीम 'खुशी' के प्रमोशन में काफी बिजी है। हाल ही में एक्टर  'खुशी' के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें विजय के फैन के साथ उनकी सिक्योरिटी टीम ने जो हरकत की उसे देखने के बाद फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। 
दरअसल, विजय देवरकोंडा हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनकी को-स्टार यानी सामंथा रुथ प्रभु स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण शामिल नहीं हुईं थीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय के साथ उनके फैन एक-एक करके स्टेज पर फोटो क्लिक करा रहे थे। ऐसे में जब एक फैन उनके साथ फोटो क्लिक करा रहा था, तभी वहां की सिक्योरिटी टीम ने उसे बलपूर्वक स्टेज से धक्का मारते हुए नीचे उतार दिया। इस दौरान का वीडियो वहां पर मौजूद एक फैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।   
इस वीडियो के सामने आते ही विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग एक्टर के सिक्योरिटी की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि सिक्योरिटी ने फैन के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान