Highlights

दिल्ली

फोन पर क्रिकेट देख रहे थे ट्रेन के ड्राइवर, रेल मंत्री ने बताई आंध्र हादसे की असली वजह

  • 04 Mar 2024

नई दिल्ली। अक्टूबर महीने में आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में हुए रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी असल वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के दोनों ही ड्राइवर अपने-अपने फोन पर क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त थे। इसी वजह से यह हादसा हो गया था। बता दें कि 29 अक्टूबर को हुए इस रेल हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दरअसल विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली इलाके में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से दूसरी ट्रेन को टक्कर मार दी थी। नई दिल्ली में शनिवार को रेलवे में सुरक्षा के मामले में बात रखते  हुए उन्होंने यह खुलासा किया है। 
वैष्णव ने कहा, यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि लोको पायलट और असिस्टेंट पायलट दोनों का ध्यान फोन पर क्रिकेट मैच देखने की वजह से भटक गया था। लेकिन रेलवे ऐसे उपाय कर रहा है कि इस तरह के हादसे ना हों। ट्रेनों में ऐसे सिस्टम लगाए जा रहे हैं जो कि किसी के ध्यान भटकाने वाले कारणों का पता लगाएंगे और यह पता लगा लिया जाएगा कि दोनों पायलट ट्रेन को चलाने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं को लेकर हम विस्तार से विश्लेषण करते हैं और वजह पता लगने के बाद ऐसे उपाय करते हैं दोबारा हादसा ना हो। 
बता दें कि विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन दो गलत ऑटो सिग्नल क्रॉस करते हुए आगे निकल गई थी। इसके बात यह पीछे से विशाखापट्टनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन में टकरा गई। इस हादसे में रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सामने वाली ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई थी। हादसे के बाद प्रशासन ने जांच में मानवीय गलती की ही संभावना जताई थी। हालांकि इसकी मुख्य वजह के बारे में नहीं बताया गया था। बाद में पता चला कि ड्राइवरों ने सिग्नल ही नहीं देखा और ट्रेन स्पीड से आगे बढ़ती चली गई।
 ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने बताया था कि ट्रेन जसे ही टकराने वाली थी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन उस वक्त 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। बीते दो साल में यह तीसरा सबसे बड़ा रेल हादसा था। इसके अलावा ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में कम से कम 296 लोगों की जान चली गई थी। 
साभार लाइवहिन्दुस्तान