Highlights

जबलपुर

फेमस होने के लिए मारपीट, 20 से 25 युवकों की गैंग, रास्ते में किसी को पीटते; वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते

  • 02 Oct 2021


जबलपुर। जबलपुर में फेमस होने के लिए मारपीट करने वाली गैंग सामने आई है। युवकों की यह गैंग राह चलते किसी के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सारंग बादशाह नाम से सोशल मीडिया पर डाल देते थे। वीडियो में रीमिक्स कर फिल्मी डायलॉग और सांग भी डालते थे। पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों के कई वीडियो फुटेज सड़क पर मारपीट करने के सामने आए हैं। आरोपियों की उम्र 19 से 21 साल के बीच की है।
पुलिस पूछताछ में शुक्रवार को सामने आया है कि शहर के गढ़ा-मेडिकल और तिलवाराघाट के रहने वाले युवकों ने गैंग बनाई है। गैंग का नाम 'सारंग बदमाश 4141Ó रखा है। ये युवक किसी के साथ भी मारपीट करते हुए उसका वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। सोशल मीडिया पर इन युवकों ने ग्रुप का फोटो तक डाल रखा है। पुलिस के पास युवकों का बनाया गया वीडियो पहुंचा था। वीडियो पुराने तिलवाराघाट पुल का है, जहां वे एक युवक को बेरहमी से मारते हुए वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में गैंग ने तिरंगा फिल्म में राजकुमार के प्रसिद्ध डायलाग- न गोलियों की बौछार से.. न तलावारों की धार से.. बंदा डरता है तो सिर्फ परवर दिगार से... को मिक्स किया है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो दो से तीन महीने पुराना है। इसी तरह के कई और वीडियो इस गैंग ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखे हैं। ये युवक सोशल मीडिया के माध्यम से गैंग की दहशत बनाना चाहते थे।
साइबर सेल की मदद से 5 दबोचे
सोशल मीडिया पर सामने आए इन युवकों के वीडियो की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहुंची। उन्होंने तिलवारा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से तिलवारा पुलिस ने पांच युवकों को दबोच लिया है। गिरफ्त में आए युवकों से पूछताछ के आधार पर उनके इस कृत्य में शामिल दूसरे साथियों को भी दबोचेगी। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।