इंदौर। एक करोड़ रुपये का फायनेंस कराने के नाम पर कर्मचारी ने मालिक से चेक सहित प्रोसेसिंग फीस के एवज में पांच लाख रुपये से अधिक ले लिए। फायनेंस तो नहीं हुआ इस बीच कर्मचारी बिना बताए गायब हो गया। पुलिस ने शिकायत पर कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक फरियादी राजेश अग्रवाल निवासी शिवमूर्ति नगर की शिकायत पर आरोपित विनयकांत अग्निहोत्री निवासी महादेव नगर के खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी का केस दर्ज किया है। फरियादी खदानों में लगने वाली मशीनों को किराए से देते हैं। उन्हें लोन की जरूरत हुई तो कर्मचारी विनयकांत ने लोन दिलाने का झांसा देते हुए अपने साथी के बैंक अकाउंट में लोन की प्रोसेसिंग फीस पांच लाख 62 हजार 500 रुपये डलवा दी। इसके बाद 38 खाली चेक भी ले लिए। जांच अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि दो-तीन माह पहले अचानक बिना बताए वह गायब हो गया। इस बीच असम न्यायालय से फरियादी को चेक बाउंस के नोटिस मिले तो आरोपित के असम में रहकर नौकरी करने की जानकारी मिली। आरोपित भोपाल का रहने वाला है लेकिन धोखाधड़ी कर वह असम चला गया। इतना ही नहीं आरोपित ने धोखे से फरियादी की स्टोन क्रशर की खदान भी अपने नाम करवा ली। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंदौर
फायनेंस कराने के नाम पर कर्मचारी ने की धोखाधड़ी, कर्मचारी ने ले लिए पांच लाख रुपए
- 14 Mar 2022