Highlights

DGR विशेष

फिर कोरोना की दहशत, 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले, दो दिन पहले ही 13 केस आए थे

  • 27 Nov 2021

इंदौर। महामारी कोरोना की दहशत एक बार फिर से दिखाई देने लगी है। दरअसल इंदौर में 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। दो दिन पहले 23 नवंबर को 13 संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले सात दिन में 45 मरीज सामने आ चुके हैं। 1 मौत भी हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई हे।
ठंड बढऩे के साथ शहर में फिर से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इंदौर जिले में पिछले तीन दिन में 37 नए कोविड संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को इंदौर में सात हजार मरीजों की जांच हुई, जिसमें 12 नए मरीज मिले। इन मरीजों में पांच मरीज दो परिवार के हैं, जो आपस में रिश्तेदार है। पिछले दिनों इनके परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें ये लोग शामिल हुए और अब कोविड संक्रमित मिले। इनमें से चार संक्रमित सदस्य पीपल्याहाना स्थित मिलन हाइट्स के रहने वाले वहीं एक व्यक्ति राजेंद्र नगर का रहने वाला है। शुक्रवार को मिले कोविड संक्रमितों में अन्य तीन मरीज स्कीम नंबर 71 में रहने वाले एक परिवार के है। वही एक मरीज रुकमणि नगर का रहने वाला है। इसके अलावा एक मरीज फिलहाल मेदांता अस्पताल में अन्य उपचार के लिए भर्ती है जिसकी जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक अन्य मरीज भी संक्रमित मिला है।
सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक शुक्रवार को मिले सभी 13 मरीज एसिंप्टोमेटिक है। उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें कोविड-19 सेंटर अथवा अन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा। वर्तमान में जो भी कोविड संक्रमित मिल रहे हैं उनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे हैं ताकि इस बात का पता चल सके कि इन्हें कोविड वायरस के किस वेरिएंट से संक्रमण हुआ। अभी स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन छह से सात हजार लोगों के सैम्पल जांच के लिए ले रही हैं। अब शहर में आठ से 10 हजार लोगों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि कोविड संक्रमण की जांच ज्यादा से ज्यादा हो सके। वर्तमान में इंदौर जिले में करीब चार लाख 50 हजार लोग बाकी हैं जिन्हें अभी तक तय समय के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 नवंबर तक इन लोगों को टीके लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।
7 हजार सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 6986 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। शनिवार को मेडिकल टीम संक्रमितों के घर जाएंगी। ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाशी जाएगी। मरीजों को कोविड केयर सेंट में एडमिट कराया जाएगा। साथ ही परिवार और करीबी लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
7 दिन में 45 केस, 1 मौत भी
7 दिन के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 45 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 20 नवंबर को 6 केस मिले थे। 21 को 4 केस मिले थे 1 मौत भी हुई थी। 22 नवंबर को 3, 23 नवंबर को 13, 24 नवंबर को 5, 25 नवंबर को 2, तो अब 26 नवंबर को 12 पॉजिटिव मिले हैं।