भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड और वहां के खिलाड़ियों को लेकर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह इंग्लैंड के खिलाड़ियों में बदलाव आया है. अब वे भारतीयों के बारे में कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचते हैं.
फारुख इंजीनियर ने इससे पहले एक पॉडकास्ट में कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जेफ्री बायकॉट ने कॉमेंट्री के दौरान 'ब्लडी इंडियंस' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. हालांकि, आईपीएल आने के बाद से हालात बदल चुके हैं और अब इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा करने की हिमाकत नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि जब से आईपीएल शुरू हुआ है, इंग्लैंड के खिलाड़ी हमारे तलवे चाट रहे हैं.