इंदौर। मंगलवार को पहला डोज का टारगेट पूरा करने के साथ देश में परचम लहराने वाले इंदौर के लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी। दरअसल, बुधवार को 4 नए पॉजिटिव पाए गए हैं जो चिंता का विषय है। ये चार लोग कौन हैं, क्या उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी, क्या चंद दिन ही हुए थे वैक्सीन लगाकर, ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी संभ?व है कि हाल ही में इन लोगों ने 18 वर्ष से अधिक उम्र पूरी की हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि बुधवार तो कुल 7364 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिसमें से 4 पॉजिटिव व 7340 नेगेटिव पाए गए जबकि 20 सैंपल रिजेक्ट किए गए। ऐसे ही एक मरीज को डिस्चार्ज किया जबकि अभी एक्टिव मरीज 16 हैं। इसके पूर्व 28 जुलाई को 7 पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में अब तक कुल 1,53,061 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। बहरहाल, अब प्रशासन का जोर दूसरे डोज के वैक्सीन पर है। लोगों से अपील की गई है कि दूसरा डोज जरूर लगाएं। इसके साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजर आदि को लेकर सजग रहे। उधर, स्वास्थ्य विभाग जो 4 पॉजिटिव मिले हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालेगा तथा उनके परिवार व ऐसे लोग जो उनके नजदीक रहे हैं, उनके सैंपल लिए जाएंगे।
इंदौर
फिर चिंता, एक दिन में 4 नए पॉजिटिव, लोगों से अपील कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, दूसरा डोज जरूर लगाएं, खतरा टला नहीं है
- 02 Sep 2021