Highlights

अमृतसर

फिरोजपुर पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा को किया गिरफ्तार

  • 17 Oct 2023

अमृतसर। पंजाब के फिरोजपुर के जीरा हलके से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। जीरा ने घोषणा की थी और सभी पत्रकारों को निमंत्रण दिया था कि वह फिरोजपुर में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस को गिरफ्तारी देंगे। 
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने कुछ दिन पहले बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। बीडीपीओ जीरा का आरोप है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुसे थे और सभी कमरों पर कब्जा कर लिया था। साथ ही वहां रखे सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ भी की थी। 
साभार अमर उजाला