फिरोजपुर (हरियाणा)। फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन को देखा गया और जिस पर बीएसएफ के जवानों ने 30 गोलियां दागी। घटना रात 10:30 बजे के करीब बताई जा रही है, जहां ममदोट स्थित डीआरडी नाथ बीएसएफ की पोस्ट के पास ड्रोन को देखा गया। फिलहाल बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान उक्त एरिया की छानबीन कर रहे हैं। आशंका है कि ड्रोन के जरिए हेरोइन या हथियार की खेप फेंकी गई है। भारतीय सीमा के ऊपर ड्रोन मंडराने की पुष्टि थाना लक्खोके बहराम के प्रभारी बच्चन सिंह ने की है।
साभार अमर उजाला
हरियाणा
फिरोजपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
- 15 Mar 2023