कांकेर। ऑनलाइन गेम की मार अब बच्चों के साथ-साथ माता-पिता पर भी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में ऑनलाइन गेम को अपडेट करने के चक्कर में एक महिला के बैंक अकाउंट से 3.22 लाख रुपये उड़ गए। जब यह रकम खाते से कटी तो उन्हें इस ठगी का पता चला और उन्होंने इसके खिलाफ एफआईआर कराई।
जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि 12 साल के बच्चे ने गेम को अपडेट करने के लिए गेम में इस्तेमाल होने वाले हथियार खरीद डाले। महिला एक टीचर हैं और आठ मार्च से लेकर 10 जून तक उनके खाते से 278 बार ट्रांजैक्शन हुआ। इस दौरान उनके खाते से 3.22 लाख रुपये निकल गए। 11 जून को महिला ने पुलिस मे शिकायत की।
अमर उजाला
राज्य
फ्रॉड : 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम में खरीदे हथियार, महिला के खाते से उड़े 3.22 लाख
- 29 Jun 2021