इंदौर। परिवहन विभाग ने टूरिस्ट यात्री बसों की आनलाइन परमिट सेवा को फिर बहाल कर दिया। शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे से यह व्यवस्था फिर से शुरू हो गई। अब बस आपरेटर पूर्व की तरह टूरिस्ट यात्री बसों के आनलाइन परमिट प्राप्त कर बस का संचालन कर सकेंगे। संचालकों को परिवहन विभाग के चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी।
प्रदेश में यात्री बसों की आनलाइन परमिट सेवा को बंद करने पर बस संचालकों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन एवं अन्य मोटर मालिक संगठनों द्वारा इसके विरोध में परिवहन आयुक्त के नाम से आरटीओ को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें आनलाइन परमिट व्यवस्था को फिर से शुरू करने की मांग की गई थी।
कार्यालय खुलने का नहीं करना पड़ता था इंतजार
गौरतलब है कि आनलाइन परमिट व्यवस्था को मार्च में शुरू किया गया था। इससे शादी-विवाह, धार्मिक यात्रा और पर्यटन स्थलों की सैर के लिए बस सेवा मुहैया कराने वाले आपरेटरों को ज्यादा फायदा हो रहा था। बुकिंग होने पर आपरेटर आनलाइन परमिट जनरेट कर बस तुरंत भेज सकते है। इसके लिए दूसरे दिन कार्यालय खुलने का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती थी। दो सप्ताह पहले बंद सेवा अब फिर बहाल कर दी गई है।
चंद मिनट में मिल जाता है परमिट
टूरिस्ट और शादी-विवाह में बसें भेजने वाले संचालकों के लिए आनलाइन परमिट सेवा फायदेमंद है। इसमें आनलाइन फीस जमा कर दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड़ करने के चंद मिनटों में परमिट जारी हो जाते हैं।आवश्यकता के अनुसार परमिट में बदलाव भी किए जा सकते हैं। बस खराब होने पर दूसरी बस भी परमिट जारी कर भेजी जा सकती है।
पूर्व की तरह रहेगी व्यवस्था
टूरिस्ट बसों की आनलाइन परमिट सेवा को पुन: बहाल कर दिया गया है। सुबह 11.30 बजे परिवहन आयुक्त से चर्चा हुई थी। उन्होंने शाम चार बजे तक व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा था। परिवहन विभाग ने दोपहर में आनलाइन परमिट सेवा शुरू कर दी। पूर्व की तरह टूरिस्ट यात्री बसों के परमिट होते रहेंगे।
-गोविंद शर्मा, अध्यक्ष प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन
इंदौर
फिर बहाल हुई टूरिस्ट यात्री बसों की आनलाइन परमिट सेवा
- 24 Jun 2023