इंदौर। स्वाद की राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापारी भी आगे आए । शहर के प्रसिद्ध खाऊ ठिए 56 दुकान के व्यापारियों ने सुबह जल्दी मतदान करने को फ्री में पोहे-जलेबी खिलाए. यहां इतनी भीड़ उमड़ी की करीब 20 हजार प्लेट पोहे जलेबी मुफ्त में लोगों ने खा लिए.
दरअसल इंदौर का पोहा जलेबी केवल शहर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश में प्रसिद्ध है. सुबह किया जाने वाला यह नाश्ता इंदौरियों की पहली पसंद है. इस बार लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां जिला निर्वाचन के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम और सभी शासकीय विभागों ने लोगों को जागरूक किया तो वहीं शहर के व्यापारियों ने विभिन्न उत्पादों पर डिस्काउंट देने के साथ ही अन्य तरीकों से मतदाताओं को जागरूक किया. इसी कड़ी में 56 दुकान के व्यापारी ने मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाया.
सुबह से लगने लगी थी भीड़
मतदान दिवस के दिन 56 दुकान पर सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच वोट डालकर आने वाले लोगों के लिए मुफ्त में पोहा-जलेबी वितरण की योजना थी.इसके चलते बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपना मतदान करने के बाद छप्पन दुकान आकर अपनी अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाई और पोहा-जलेबी का सेवन किया.9 बजे तक 56 दुकान में 5 क्विंटल पोहे वितरित किए जा चुके थे.लगभग 20 हजार प्लेट पोहे का लोगों ने आनंद लिया.
की थी खास व्यवस्था
56 दुकान के व्यापारियों का कहना था कि हमें उम्मीद थी कि बड़ी संख्या मतदाता वोट डालने के बाद यहां पर पोहे-जलेबी का नाश्ता करने के लिए आएंगे. इसके लिए पहले से ही हमने तैयारियां कर ली थी और आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम कर नगर निगम के सहयोग से खास व्यवस्था भी की थी।
इंदौर
फ्री में 20 हजार प्लेट पोहे खा गए इंदौरी, सुबह-सुबह वोट डालकर पहुंच गए थे 56 दुकान
- 18 Nov 2023