Highlights

जबलपुर

फार्म जमा करने मुहूर्त-नक्षत्र-चौघडिय़ा का सहारा

  • 16 Jun 2022

जबलपुर। राजनीति में टिकट हासिल करने के बाद लक्ष्य तक पहुंचना बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है। उम्मीदवार इसके लिए गृह-नक्षत्रों को भी बहुत महत्व देते हैं। महापौर का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिषाचार्यों की शरण में हैं। वो उसी मुहूर्त में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करना चाहते हैं जो उनकी राशि और गोत्र के अनुकूल हो।
कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह 'अन्नूÓ ने गृह-नक्षत्र और मुहूर्त के अनुसार आज अपना फार्म जमा कराने का निर्णय लिया है। वे आज अपना फार्म रिटर्निंग आफीसर के सामने प्रस्तुत करेंगे। 'अन्नूÓ ने बताया कि इस अवधि में दो मुहूर्त निकले हैं, जिनमें सुविधा के अनुकूल आवेदन जमा कराया जाएगा। इस दौरान बहुत भीड़-भाड़ जैसी स्थिति नहीं रहेगी। उनकी ओर से ऐसे भी संकेत मिले हैं कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी संख्या बल और ढोल-ढमाकों के साथ 17 तारीख को पुन: नाम निर्देशन-पत्र जमा कराएंगे, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के भी कुछ दिग्गज शामिल हो सकते हैं। हालांकि बड़े नेताओं के शामिल होने को लेकर किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।
जामदार भी मुहूर्त के सहारे
भाजपा उम्मीदवार डा. जितेंद्र जामदार का कहना है कि वो सनातन धर्म को मानने वाले हैं। सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त का का पता लगवा लेना और उसके अनुकूल कार्य को निष्पादित करना विशेष फलदाई होता है। इसलिए उन्होंने कल शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का निर्णय लिया है। वे घर से पूजन-अर्चन के बाद भाजपा कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफिला रिटर्निंग कार्यालय के लिए रवाना होगा। ऐसा भी सुनने में आ रहा कि जामदार द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जाते समय प्रदेश भाजपा के कुछ बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं।