Highlights

मनोरंजन

फिर मुसीबत में रणदीप हुड्डा

  • 20 Aug 2021

मूल रूप से हिसार से संबंधित व हाल में सूरत में रह रही एक फिल्म स्क्रिप्ट, स्टोरी व लिरिक्स राइटर प्रियंका शर्मा ने फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा पर अपनी करोड़ों रुपये की कीमत की स्क्रिप्ट व लिरिक्स कब्जाने का आरोप लगाया है। प्रियंका शर्मा ने अपने अधिवक्ता रजत कलसन के मार्फत अभिनेता रणदीप हुड्डा को पंद्रह दिनों के अंदर उनकी स्क्रिप्ट व लिरिक्स वापस करने और दस करोड़ रुपये हर्जाना देने के लिए कानूनी नोटिस भिजवाया है।  प्रियंका शर्मा के अधिवक्ता रजत कलसन ने बताया कि प्रियंका शर्मा मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले से हैं तथा अभी सूरत में रहती हैं। वह फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट, स्टोरी व गीत लिखने का काम करती हैं। वे बॉलीवुड की फिल्म स्क्रिप्ट राइटर एसोसिएशन की सदस्य भी हैं।