जबलपुर। जबलपुर में अब नकली खाद की फैक्टरी का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया। मझौली क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में ये फैक्टरी संचालित थी। यहां गुजरात की कंपनी के नाम पर 5-5 किलो खाद के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। मौके से 115 बोरी नकली खाद और पांच किलो के खाली रैपर जब्त किए गए हैं। पैकेट के अंदर चूने जैसा पाउडर मिला है। सैंपल की जांच कराई जा रही है। मझौली थाने में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सिहोरा एसडीएम आशीष पांडे के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरहा भिटौनी स्थित हेलन डिसूजा के फार्म हाउस में नकली खाद बनाकर पैकिंग की जा रही है। तैयार माल को यहां से वाहन में भरकर शिफ्ट किया जाना है। इस सूचना पर वे मझौली पुलिस, एसडीओ कृषि मनीषा पटेल, नायब तहसीलदार रूबी खान और नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम के साथ मौके पर दबिश दी। फार्म हाउस में बने टीन शेड वाले कमरे में 115 सफेद बोरी में भरकर रखे हुए 5 हजार 750 किलो नकली खाद, तराजू, बांट, सिलाई मशीन और नकली खाद बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पदार्थ जब्त किए।
गुजरात की खाद कंपनी के नाम के मिले खाली रैपर
फार्म हाउस में बने कमरे को सील कर दिया है। मौके से टीम ने बड़ोदरा गुजरात की उत्तम श्रीराम क्रॉप साल्यूशन कंपनी के 5-5 किलो के भरे और खाली पैकेट भी जब्त किए। कृषि विभाग की ओर से फार्म हाउस मालिक जेसन डिसूजा मास्टरमाइंट विद्याचरण लोधी सहित तीन के खिलाफ मझौली थाने में नकली खाद बनाने का प्रकरण दर्ज कराया गया है। तीसरा आरोपी ग्वालियर में होने की वजह से गिरफ्तार नहीं हो पाया है।
सफेद पाउडर को जिंक सल्फर नाम से पैक कर रहे थे
प्रशासन ने मौके से जो पांच-पांच किलो के खाली और पैक पैकिट जब्त किए हैं, उस पर जिंक सल्फर लिखा हुआ है। दोनों का अनुपात 33:15 का दर्शाया गया है। हर पैकेट पर कीमत 650 रुपए दर्शाया गया था। जबकि मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की एसडीओ मनीषा पटेल और अन्य कृषि अधिकारियों ने जांच में पाया कि बोरियों में जिंक सल्फर जैसा कुछ नहीं था।
जबलपुर
फॉर्म हाउस में चल रही थी नकली खाद की फैक्टरी
- 25 Jun 2021