Highlights

इंदौर

फ्लैट में घुसे चोर, लाखों के आभूषण ले गए, टीचर के घर दिनदहाड़े हुई वारदात

  • 08 Mar 2024

इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में बदमाशों ने एक बिल्डिंग में घुसकर फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी की। चोर यहां से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी चुरा ले गए। बदमाशों ने इसी इलाके में एक और घर को भी निशाना बनाया।
पुलिस के मुताबिक घटना उषा नगर की है। यहां दीपाली जाधम निवासी उमेश पुष्प अपार्टमेंट की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि वह निजी स्कूल में टीचर है। वहीं पति दिल्ली में निजी कंपनी में जॉब करते हैं। उनकी एक बेटी है। जो अपने नाना के घर पर थी।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह फ्लैट पर ताला लगाकर चली गई। करीब दोपहर में 3 बजे वापस आई तो फ्लैट के लॉक टूटा मिला। अंदर गई तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी से उनके सोने के चांदी के आभूषण ओर नकदी रुपए गायब थे।
यहां भी हुई चोरी
पुलिस के मुताबिक क्रांति कृपलानी नगर में भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां रहने वाली युवती नैना ने बताया कि गुरुवार रात में करीब डेढ़ बजे परिवार के लोग सोए। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे मां उठी तो उनके चिल्लाने की आवाज आई। तब नैना ओर उसका भाई लक्की उस कमरे में पहुंचे। यहां देखा तो उनके कमरे से एक मोबाइल, तीन लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपए नकदी गायब मिले। बाद में थाने आकर पुलिस को शिकायत की।