Highlights

इंदौर

फ्लैट मालकिन को एक साल के लिए किया बेदखल, पुलिस ने पकड़ा था देह व्यापार का अड्डा

  • 12 Sep 2023

इन्दौर। फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे की सूचना के बाद पुलिस ने लिंबोदी की एक मल्टी के फ्लैट में चल रहे जिस्म फरोशी के कारोबार का पर्दाफाश कर हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में फ्लैट की मालकिन भी शामिल थी। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फ्लैट की मालिक को एक साल के लिए इससे बेदखल कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर द्वारा महजबीन पति जाहिद खान, निवासी जी-20, वल्लभ ट्वीन्स अपार्टमेंट, श्रीकृष्ण एवेन्यु फेस-3, लिम्बोदी के उक्त फ्लैट में देह व्यापार का संचालन किये जाने पर आवेदिका को उक्त संपत्ति से एक वर्ष के लिए बेदखली आदेश जारी किया गया है। ये आदेश 12 सितंबर 2023 से एक वर्ष के लिये प्रभावशील रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस फ्लैट में देह व्यापार की अनैतिक गतिविधिया संचालित की जा रही थी । फरवरी में पुलिस ने यहां छापा मारकर चार युवतियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर पुलिस उपायुक्त जोन.1 के प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि जिस फ्लैट में यह अनैतिक कार्य किया जा रहा था वह रहवासी क्षेत्र है, जिससे इसका समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उक्त फ्लैट में अनैतिक कार्यवाही में महिला भी लिप्त पाई गई थी। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के समय महिला अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार हुई थी। ये फ्लैट इसी महिला का है। पुलिस कमिश्नर ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 18 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोमवार को ये आदेश जारी कर दिए हैं।