Highlights

इंदौर

फूलों, दीपों और पूजन सामग्री से सज गया बाजार

  • 01 Nov 2021

रविवार अवकाश के दिन खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
इंदौर। त्योहारों पर जगह-जगह फूल, दीपक और पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। इस बार सजावट करने के लिए फूलों की अच्छी मांग है। पूरे घर को सजाने में इनका बड़ी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। चौराहों पर सजी दुकानों में पूजा-पाठ का भी हर सामान उपलब्ध हो रहा है। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां वर्षों से अस्थायी दुकानें लगती हैं और यहां लाखों का कारोबार होता है। इसमें राजवाड़ा क्षेत्र के अलावा पाटनीपुरा, सत्यसाईं चौराहा, निपानिया चौराहा, कनाडिय़ा, पलासिया भंवरकुआं, तिलक नगर, बड़ा गणपति, स्कीम नंबर 78 और कई क्षेत्रों में रोजाना हजारों ग्राहक खरीददारी करने के लिए पहुंचे रहे हैं।
रविवार को भी अवकाश का दिन होने के चलते जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं साफ-सफाई समेत अन्य घर के कामों में अपना दिन व्यतीत किया। शहर के राजबाÞड़ा क्षेत्र मे रविवार को शाम के समय इतना मजमा ग्राहकों का देखने को मिला कि पैर तक रखने की जगह नहीं मिली। इस दौरान यातायात विभाग तथा पुलिस को कमाम संभालनी पड़ी ताकि जाम की स्थिति ना बने। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्र के पहले मार्केट का अंदाजा नहीं लग पा रहा था कि इस बार कारोबार कैसा रहेगा। नवरात्र में जिस तरह से लोगों में उत्साह दिखाई दिया था, वह अब तक जारी है। घर को सजाने के लिए लोग काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। एक कारण यह भी माना जा रहा है कि लाकडाउन के कारण दो वर्ष से कई परिवारों के पास अच्छी बचत हो गई, इसलिए इस बार वे अच्छे से दीपावली मनाना चाहते हैं।
70 रुपये तक बिक रहे गेंदे के फूल
शहर में कुछ दिनों से बड़ी मात्रा में गेंदे और गुलाब के फूलों की मांग है। दीपावली पर इनकी भी अच्छी बिक्री होती है। इस समय चौराहों और फुटपाथ पर लगी अस्थायी दुकानों पर 70 रुपये किलो तक गेंदे और गुलाब के फूल 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहे हैं। सजावटी फूलों की झालर भी 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल रही है। सामान्य और डिजाइनर दीपों की भी अच्छी मांग है। सामान्य दीपक 15 से 20 रुपये दर्जन मिल रहे हैं, वहीं डिजाइनर दीप 50 से 200 रुपये दर्जन तक मिल रहे हैं। झूमर और लाइटिंग वाले दीपों की भी अच्छी मांग है। इनकी कीमत 100 से 500 रुपये प्रति नग है। छोटे मार्केट के साथ नावेल्टी और महारानी रोड पर भी डिजाइनर दीपक और घर सजाने के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण उपलब्ध हैं। यहां शहर के अलावा आासपास के क्षेत्रों से व्यापारी और परिवार भी खरीददारी करने आ रहे हैं।
कापोर्रेट क्षेत्रों में हो रहा बेहतर डेकोरेशन
नेचुरल फूलों से घर, शोरूम और दफ्तरों को भी बड़ी संख्या में सजाया जाएगा। इसके लिए भी फूल व्यापारियों के पास बड़ी संख्या में आर्डर आ रहे हैं। दीप व्यापारियों का कहना है कि मांग अच्छी है। इस बार दीपकों के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, फिर भी पिछले वर्षों से ज्यादा मांग रहने की उम्मीद है।