Highlights

मनोरंजन

फिल्म '72 हूरें' को मिला 'A' सर्टिफिकेट

  • 30 Jun 2023

फिल्म '72 हूरें' जबसे अनाउंस हुई है, तभी से यह विवाद से घिरी नजर आ रही है. दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में आतंकवाद की काली दुनिया का सच दिखाया गया है. ट्रेलर में देखा गया कि किस तरह आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं. इसके बाद उन्हें मासूम लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देता है. 
संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. यह डिजिटली रिलीज किया गया था. कहा जा रहा था कि सेंसर बोर्ड के आखिरी मिनट पर दख्लअंदाजी करने के चलते यह कदम उठाया गया. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने बयान में कहा था कि सेंसर बोर्ड ने उनसे फिल्म में कई कट्स लगाने और फिल्म में कुछ चीजें बदलने को कहा है. जैसे किस सीन को हटाने और कुछ डायलॉग्स में बदलाव करने की मांग की गई है. इसके बाद उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट मिलेगा. पर अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिल चुका है. यह खुलासा खुद CBFC (सेंट्रेल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने किया है. 
साभार आज तक