इंदौर। हरदा पुलिस ने अपनी तत्परता से एक ऐसे अन्धे कत्ल का पर्दाफाश किया जो पूरी तरह फिल्मी अन्दाज़ में किया गया था,इस अन्धे कत्ल की गुत्थी हरदा पुलिस की पूरी टीम ने अपनी सुजबूझ से केवल तीन दिन में ही सुलझा लिया।
सिटी कोतवाली हरदा थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर ने बताया की आरोपी जितेंद्र पिता संजय उइके उम्र बाईस वर्ष निवासी बस स्टैंड मृतक राहुल कहार का दोस्त और पड़ोसी है,दोनो हमेशा साथ रहा करते थे हत्या वाले दिन मृतक राहुल ने आरोपी जितेन्द्र के परिवार के बारे में कुछ गलत टिप्पणी कर दिया जिसकी वझ से दोनो में जमकर विवाद हो गया,जिसकी वज़ह से आरोपी जितेंद्र ने अपने ही घर में सब्जी काटने वाले चाकू से मृतक राहुल कहार को घायल कर दिया।उसके सिर पर लोहे की प्लेट मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश को कपड़े में लपेट कर बोरी में भर रात्रि करीब साढ़े तीन बजे अपनी स्कूटी से हरदा के खेड़ी महमूदाबाद स्तिथ नलखेडा नाले में कचरा फेकने के स्थान पर फेक दिया।आरोपी की यह वारदात सिसिटीवी केमरे में कैद हो गई पुलिस द्वारा सिसिटीवी कैमरा खंगालने पर आरोपी जितेन्द्र का पर्दाफाश हुआ फिलहाल आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है इस पूरे मामले में सबूत जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली और थाना सिविल लाईन हरदा की पूरी टीम का सहयोग रहा जो सराहनीय है।
इंदौर
फिल्मी अंदाज में हत्या कर लाश छुपाने वाले आरोपी का किया पर्दाफाश, हरदा पुलिस ने तीन दिन में किया खुलासा
- 04 Sep 2021