नाबालिग चोर पकड़ाया, चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनार भी धराए
इंदौर। रईस फिल्म देखकर नाबालिग ने जल्दी रईस बनने के लिए चोरी की वारदातें करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्त में लिया तो उसके पास से करीब 7 लाख रुपए का माल बरामद किया गया। उससे पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनारों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। हाल ही में जमानत पर छूटा है और फिर वारदात कर डाली।
राजेन्द्र नगर थाने पर 8 जुलाई को दवा व्यापारी आनंद पिता नारायण महाजन (59) निवासी साई शरण अपार्टमेंट धनवंतरी नगर ने सूचना दी थी कि दोपहर को अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लाखों के जेवर,नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी। घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। फुटेज एवं मुखबिरों की मदद से एक नाबालिग को हिरासत में लिया। उसने बताया कि चोरी के सामान में से सोने की एक चूड़ी सराफा में बेच दी है। उसकी निशांदेही पर सराफा में छापा मारकर सोने की चूड़ी बरामद की गई। आरोपी सुनार संजय लाहाटी , प्रजापत नगर व मुकेश माहेश्वरी, गायत्री नगर को धारा 411 भादवि के तहत गिर्रदैतार किया गया।
नाबालिग आरोपी से 11 हजार रुपए नकदी सहित एक जोड सोने की चूड़ी,एक जोड सोने की मोटी पाटली,एक सोने की चेन,एक सोने का नेकलेस,दो चांदी के लोटे,6 चांदी की गुलाब दानी,चांदी का कमर का छल्ला,4 चांदी के सिक्के,एक चांदी का चौकोर सिक्का,कैमरा,मोबाइल भी जब्त किए हैं। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि रईस फिल्म देखकर वह भी जल्दी रईस बनने के लिए चोरी की वारदातें करने लगा था।
उधर, चोइथराम मंडी में एक दुकान पर चोरी करते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबौच लिया गया। आरोपी का नाम अम्मू उर्फ अमन पिता हरिनारायण चौहान निवासी तेजपुर गड़बड़ी फोकटपुरा है। इसके खिलाफ आकाश अग्रवाल निवासी मूसाखेड़ी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया फरियादी की मंडी में दुकान है। आरोपी यहां से लहसुन के कट्टे चुराकर ले जा रहा था। राजेंद्रनगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
फिल्म देखकर जल्दी रईस बनने को करने लगा चोरी
- 13 Jul 2023