Highlights

मनोरंजन

फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू कर फंसे KRK

  • 26 May 2021

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक्टर कमाल आर खान (केआरके) के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. मामला सलमान खान की फिल्म राधे के रिव्यू से जुड़ा हुआ है. सलमान खान की लीगल टीम की तरफ से कमाल आर खान को शिकायत के संबंध में नोटिस भेज दिया गया है. कमाल आर खान ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- डियर सलमान खान ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं.