गेहूं के भूसे से भरे कट्टे के पीछे छुपाकर रखी थी शराब; पुलिस ने 635 पेटी की जब्त
धार। फिल्मी स्टाइल में आयशर वाहन के माध्यम से परिवहन करके ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब को राजगढ पुलिस टीम ने जप्त किया है। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन रोका, जिसकी तलाशी लेने पर आयशर में गेंहू के भूसों से भरे हुए कट्टे रखे हुए थे। हालांकि, मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस उक्त वाहन को लेकर थाने पर आई।जहां पर कट्टों को हटाया गया तो उसके पीछे शराब की पेटियां पुलिस को मिली। पुलिस ने वाहन से अलग-अलग ब्रांड की 635 पेटी शराब की जब्त की है। इसके साथ ही वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में राजगढ पुलिस टीम ने एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर चैकिंग पाइंट लगाकर मार्ग से गुजर रहे वाहनों की तलाशी शुरू की गई।
कुछ देर बाद रात में वाहन क्रमांक एमपी-09 जीई-8546 को रोका गया। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि वाहन के पिछले हिस्सा का आधा भाग गेंहू के भूसे से भरा हुआ था। सूचना के आधार पर कट्टों को हटाया गया।
वाहन में लंदन प्राइड व्हिस्की 95 पेटी, गोवा व्हिस्की 115 पेटी, बैगपाइपर व्हिस्की 140 पेटी, माउंट बियर 145 पेटी, किंगफिशर बियर 140 पेटी को जब्त किया गया है। वाहन चालक लाल सिंह पिता नब्बू निवासी झाबुआ को अरेस्ट किया गया है।
बायपास पर मिली गाड़ी-
थाना प्रभारी संजय रावत के अनुसार चैकिंग के दौरान ही चालक लालसिंह अलग-अलग जवाब दे रहा था। इसी आधार पर शंका हो गई थी। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने वाहन धार बाईपास से मिलने की बात बताई हैं। आयशर वाहन में रखी शराब अलीराजपुर जिले के उदयगढ तक लेकर जानी थी, इसके बाद शराब की पेटियां गुजरात जाती। अवैध शराब को लेकर चलाई जा रही मुहिम में धार पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। आरोपी लाल सिंह ने इस परिवहन से जुडे़ दो अन्य लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश के लिए अब एक टीम गठित की गई है।
धार
फिल्मी स्टाइल में अवैध शराब का परिवहन
- 09 Oct 2023