Highlights

मनोरंजन

फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉडरिक्‍स का निधन

  • 13 Feb 2020

पद्म श्री अवॉर्ड विनर वेंडेल रॉडरिक्‍स का 59 वर्ष की उम्र में गोवा स्‍थित घर पर निधन हो गया। फैशन डिजाइनर और ऑथर सामाजिक मुद्दों में अपने योगदान और कई बॉलिवुड सिलेब्‍स के साथ अच्‍छे संबंधों के लिए जाने जाते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉडरिक्‍स का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ। वेंडेल हाई फैशन की दुनिया में जाना-माना नाम थे और अपने गांव में वह green crusader के नाम से भी मशहूर थे।
पॉप्‍युलर डिजाइनर न सिर्फ कई बॉलिवुड पर्सनैलिटीज के लिए कपड़े डिजाइन करते थे बल्कि वह कैजाद गुस्‍ताद की 'बूम' और मधुर भंडारकर की 'फैशन' जैसी फिल्‍मों में भी नजर आए थे।
फैशन के अलावा रॉडरिक्‍स का फूडिंग में भी काफी इंट्रेस्‍ट था। उन्‍होंने इस पर कई जर्नल्‍स भी लिखे थे। यही नहीं, उन्‍होंने हाइवे के किनारे प्राचीन आम के पेड़ों को काटे जाने से बचाने के लिए पिछले कुछ महीनों तक कैंपेन भी चलाया। वह अपने लाइफ के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट मोडा गोवा म्‍यूजियम पर भी काम कर रहे थे जिसमें राज्‍य का इतिहास बताए जाने की बात थी। इस म्‍यूजियम का मार्च में उद्घाटन होना था।