चाचा ने प्रेमी से फोन पर बात करते देखा तो डांटा, जिससे घर छोड़कर प्रेमी के घर चली गई लड़की
मुरैना। मुरैना के पोरसा के गांव पाल का पुरा में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी है। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। पिछले तीन साल से दोनों एक दूसरे से सम्पर्क में थे। यह बात दोनों के घर वालों को पता नहीं थी। एक दिन युवती के चाचा ने उसको प्रेमी से फोन पर बात करते देख लिया तो उसको बहुत डांटा। इस डांट से नाराज होकर युवती अपने प्रेमी के घर चली गई और वहां जाकर दोनों ने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर सुबह घर वालों व बाद में गांव वालों को लगी। महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा रऋछविशेषज्ञ डॉ. अर्पिता सक्सैना ने मामले की जांच की।
पाल का पुरा गांव निवासी अनूप सखवार तथा निशा सखवार एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। लेकिन उनके प्यार की भनक उनके घर वालों को नहीं थीं। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया। इस बात को तीन वर्ष बीत गए। दोनों के घरवाले अभी तक उनके प्यार से अनजान थे। निशा सखवार से हर दिन बात करने के लिए अनूप सखवार ने उसे एक फोन दे दिया था जिससे वह उससे चुपके से बात कर लिया करती थी। बुधवार के दिन निशा सखवार के चाचा सुनील सखवार ने उसे अनूप से फोन पर बात करते देख लिया। जिस पर उन्होंने निशा को बहुत डांटा जिससे वह नाराज होकर रात में शौच के बहाने घर से निकल आई और रात में ही अनूप के घर पर चली गई। वहां जाकर रात में दोनों ने एक ही रस्सी से दो फंदे बनाकर एक साथ लटककर आत्महत्या कर ली। इस हादसे के बाद पूरा गांव गमगीन है।
मुरैना
फांसी पर लटक गए युवा प्रेमी
- 04 Feb 2022