इंदौर। एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। चंदननगर पुलिस ने बताया कि मारूति पैलेस की रहने वाली 37 साल की रेखा पति बलराम कुमावत के शव को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। परिजन के बयान के बाद स्थिति साफ होगी।
छोटे भाई और बहू को पीटा
इंदौर। बेटमा क्षेत्र में विवाद के चलते युवक ने अपने ही छोटे भाई और उसकी पत्नी को डंडे से पीट दिया। पुलिस के अनुसार घटना ग्राम मोहना में हुई। फरियादी हिना पति मो. खान की रिपोर्ट पर आरोपी अफसर और आशीब के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिना ने बताया कि जब वह अपने हिस्से की जमीन में खंभे गाडऩे लगी तो आरोपी ने गालियां दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।
चोरी का आरोपी पकड़ाया
इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने मोबाइल और बाइक चोरी करने वाले बदमाश को गिर तार कर उसके कब्जे से बाइक बरामद की है। मल्हारगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि फरियादी रोहित कौशल निवासी कंडिलपुरा का मोबाइव अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। इसी तरह संदीप तिवारी निवासी स्कीम नंबर 51 की एक्टिवा भी चोरी हो गई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनिकेत उर्फ अन्नी पिता विनोद वर्मा निवासी जिंसी को गिर तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया, वहीं दो अपचारी बालकों के कब्जे से चोरी का वाहन भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।