Highlights

छत्तीसगढ़

फेसबुक पर आईजी की फर्जी आईडी बना मांगे पैसे

  • 03 Jul 2021

छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर अपराधियों की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आईजी की फर्जी आइडी बना लोगों से पैसों की मांग की जा रही थी. बस्तर आईजी सुंदरराज की एक फेक फेसबकु प्रोफाइल बनाकर इस अपराध को अंजाम दिया जा रहा था. लंबे समय से लोगों को फेसबुक पर इस आइडी के जरिए पैसे देने की बात कही जा रही थी. जानकारी मिली है कि अभी तक किसी ने भी इन अपराधियों को पैसे नहीं दिए हैं. ऐसे में आईजी की फेक आईडी जरूर बनाई गई है, लेकिन अभी के लिए किसी भी तरह की लूट को अंजाम नहीं दिया गया है. इस पूरे प्रकरण के बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि तीन दिन पहले ही उन्हें पता चला कि उनके नाम से फर्जी आईडी बनी है. उसके बाद साइबर सेल के माध्यम से फर्जी आईडी को ब्लॉक कराया गया और उक्त संदिग्धों की तलाश में टीम लगाई गई है. मामले को लेकर बस्तर एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि पूर्व में लगातार फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के मामलों की शिकायत आ रही थीं. इसे लेकर बस्तर पुलिस की एक टीम को झारखंड और राजस्थान भेजा जा रहा है. उम्मीद जताई गई है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.