ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर भगवान श्रीकृष्ण को लेकर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया। शहर के जनकगंज थाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया और फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर स्नढ्ढक्र की मांग की। हंगामा बढ़ता देख जनकगंज थाना पुलिस ने इस मामले में भगवान के नाम पर अश्लील पोस्ट करने वाले पर स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
जनकगंज के संजय नगर में रहने वाला वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्रीकृष्ण भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली। पोस्ट में श्रीकृष्ण लीला के घाट पर गोपियों के कपड़े चुराने के कांड को एक अश्लील टिप्पणी के साथ रखा गया है। साथ ही श्रीकृष्ण के बदले संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेड़कर की पूजा करने के लिए कहा गया है। जब यहां पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई तो बजरंग दल के संज्ञान में यह मामला आया। बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज के लोगों के साथ मिलकर थाने जा पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा करते हुए अपना विरोध इस टिप्पणी को लेकर किया। उन्होंने हंगामा कर नारेबाजी करते हुए मांग की कि ऐसी टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज की जाए। क्योंकि ऐसे ही लोग समाज में मनमुटाव व विवाद कराते हैं। वही भगवान किसी एक वर्ग या समाज के नहीं बल्कि सभी के हैं। फिलहाल पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हमने मांग की है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए
प्रदेश सहसंयोजक, बजरंग दल मनोज रजक का कहना है कि संजय नगर में रहने वाला वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली है। ऐसी टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज की जाए और जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस का कहना
जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को लेकर एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उसे लेकर बजरंग दल के लोगों ने स्नढ्ढक्र की मांग की है। आरोपी के खिलाफ स्नढ्ढक्र की गई है।
ग्वालियर
फेसबुक पर कृष्णा को लेकर पोस्ट, हंगामा, भगवान के अपमान पर बजरंग दल ने घेरा थाना
- 22 Aug 2022