छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की एक युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से दिल्ली के एक युवक से हुई थी. युवक ने उसे यह झांसा दिया कि वह उसे यहां काम दिला देगा. युवक के झांसे में आकर युवती घर से झूठ बोलकर दिल्ली पहुंच गई. यहां युवक ने युवती को अपने कमरे में 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया. यही नहीं, युवक उसे सिगरेट से भी दागता था. प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया.
छत्तीसगढ़
फेसबुक पर बने दोस्त पर किया भरोसा, नौकरी का झांसा देकर बुलाया दिल्ली, युवती से 6 महीने तक किया रेप
- 14 Jun 2021