Highlights

छत्तीसगढ़

फेसबुक पर बने दोस्त पर किया भरोसा,  नौकरी का झांसा देकर बुलाया दिल्ली, युवती से 6 महीने तक किया रेप

  • 14 Jun 2021

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की एक युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से दिल्ली के एक युवक से हुई थी. युवक ने उसे यह झांसा दिया कि वह उसे यहां काम दिला देगा. युवक के झांसे में आकर युवती घर से झूठ बोलकर दिल्ली पहुंच गई. यहां युवक ने युवती को अपने कमरे में 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया. यही नहीं, युवक उसे सिगरेट से भी दागता था. प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया.