इंदौर। एक युवती को अश्लील फोटो भेजने के मामले में राज्य साइबर सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर कंपनी के सेल्समैन को करीब दो साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित नाइजीरिया से इंस्टाग्राम पर एक युवती को अश्लील मैसेज एवं फोटो पोस्ट कर परेशान कर रहा था।
एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के फरियादिया काजल (परिवर्तित नाम) के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो एवं अश्लील मैसेज करने के संबंध में शिकायत वर्ष 2020 में दर्ज कराई गई थी। इसकी जॉच पर से सायबर थाने में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अंजू पटेल और आर. रमेश भिडे को सौपी गई। विवेचना के दौरान फरियादिया द्वारा दिए गए आईडी के दस्तावेजों पर से इंस्टाग्राम से जानकारी प्राप्त करने पर आनन्द पिता विजय बरोले (27) नि. बेकरी गली पाटनीपुरा इन्दौर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया। आरोपी की तलाश में टीम उक्त पते पर पहुंची तो पता चला कि वह नाइजीरिया में नौकरी करता है। इस पर आरोपी के भारत आने पर उसे गिरफ्त में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह फरियादिया को पहले से ही जानता है। वह एक इंस्टाग्राम आइडी पर फरियादिया से चैटिंग करता था एवं दूसरी फर्जी इंस्टाग्राम आइडी से अश्लील फोटो एवं अश्लील मैसेज करता था। आरोपी जूर्म स्वीकार करने पर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सीम जप्त की गई।
इंदौर
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर नाईजीरिया से भेजे थे अश्लील फोटो, आरोपी युवती का पूर्व परिचित
- 30 Apr 2022