Highlights

इंदौर

फर्जी एडवाइजरी कंपनी के मामले में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे की संभावना

  • 21 Jan 2022

इंदौर। शहर में एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्कीम 54 में पकड़े गए चार आरोपियों से पुलिस को पूछताछ में कई नए रहस्य सामने आने की संभावना है। इस एडवाइजरी कंपनी के मास्टर माइंड सहित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
विजयनगर पुलिस ने सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिर तार किया है। यहां से लैपटाप,क प्यूटर आदि भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों के नाम शुभम मिश्रा स्कीम 51, सुमित पिता महेन्द्र कुमार जुलुल ,एरोड्रम, गंगाविशन पिता काशीराम मेहरा,ओमेक्स सिटी और सचिन पिता गोपाल,राजगढ़ पचोर बताए गए हैं।
स्कीम 54 के अंकुर एवेन्यू स्थित मल्टी की दूसरी मंजिल पर ये एडवाइजरी कंपनी संचालित की जा रही थी। आरोपी फोन पर मेहरा सिक्युरिटी एडवाइजरी कंपनी के नाम से फोन कर लोगों को दो से तीन गुना पैसा करने का लालच कुछ ही समय में होने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने अभी तक अलग-अलग खातों में एक करोड़ 33 लाख से ज्यादा पैसा बुलवा लिया है। इस एडवाइजरी का मास्टर माइंड शुभम मिश्रा को बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में दस्तावेज और लैपटाप आदि की पड़ताल के बाद कई और धोखाधड़ी के मामले सामने आने की संभावना है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।