Highlights

इंदौर

फर्जी एडवाइजरी कंपनी का मलिक खुद हुआ धोखे का शिकार, फर्जी पत्रकारों ने कर दी छापामार कार्यवाही, ले उड़े दो लाख रुपए

  • 23 Sep 2021

इंदौर। निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एडवाइजरी फर्म का संचालक खुद धोखे का शिकार हो गया फर्जी पत्रकार बनकर दो व्यक्तियों ने छापामार कार्यवाही  कर संचालक से दो लाख रुपए ले गए।  
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है,थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार बड़ी भमोरी निवासी संचालक कुलदीप चंदेल के भाई चंदन की शिकायत पर छापा मारने वाले फर्जी पत्रकार नवीन तिवारी, प्रफुल्ल और अन्य के विरुद्ध अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।बड़ी भमौरी निवासी चंदन चंदेल द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाई गयी है, कि भाई की एडवाइजरी फर्म पर आरोपि कथित पत्रकार नवीन तिवारी और प्रफुल्ल साथियों के साथ आया और धमकाया। बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देकर आरोपियो ने एडवाइजरीी  कंपनी के संचालक से दो लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने घटना की तस्दीक के लिए नवीन की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है आरोपीयो के पकड़े जाने के बाद मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते है।मतलब साफ है गलत करनेवाले डरते जरुर है,तभी ये घटना हुई।