Highlights

इंदौर

फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर छापा, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

  • 30 Aug 2024

इंदौर। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने फर्जी एजवाइजरी कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की है। यहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पकड़ाए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा एवं अति पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह द्वारा एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्र रावत को योजना बना कर एवं टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  एसीपी परदेशीपुरा द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है,गुरुवार को एमआईजी क्षेत्र मे यामहा शोरूम के ऊपर श्रीटेक इंटर प्राइसेस एवं जे आर एसोशिएटस पर कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 17 मोबाइल, 3 सीपीयू कंप्यूटर,1 लैपटॉप बरामद किया गया।
धोखाधड़ी केस की विवेचना में पता चला
गत दिनों आवेदक मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दोरान साइबर सेल की सहायता से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर एवं पूछताछ कर अन्य आरोपियों के संबंध मे जानकारी ली थी जिनमें गुरुवार को पूर्व मे लिए गए मेमोरंडम के आधार पर आरोपी सुशील पिता ओमप्रकाश पटेल, सुखलिया एवं सचिन पिता चंदूलाल बिरला,सनावद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
मुनाफे के नाम पर निवेश कराते थे
पूछताछ में पता चला कि ये इंटरनेट के जरिये शेयर मार्केट मे निवेश करने वाले व्यक्तियों का डाटा कलेक्ट करके उनको फर्जी नाम पते वाली सिमो से कॉल करके शेयर मार्केट मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी मे निवेश करवाते थे और उनके  लगाये  गए रुपए वापस न करके धोखा धड़ी करते थे