भोपाल। विधायकों, सांसदों की फर्जी नोटशीट और लेटर हेड का इस्तेमाल कर 30 शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना विधायक रामपाल सिंह के बंगले पर कुक रह चुका है। विधायक रामपाल सिंह की हूबहू नोटशीट व लेटर हेड बनाकर आरोपी फर्जी हस्ताक्षर करके उसे मुख्यमंत्री कार्यालय ट्रांसफर की अनुशंसा करके भेजा करते थे। इसमें 27 नोटशीट रामपाल सिंह के नाम से थीं। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन में कुछ सांसदों व विधायकों के लेटर हेड पर कई ट्रांसफर के प्रस्ताव आ रहे हैं। आवेदन में संलग्न लेटर हेड व नोटशीट पर फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षा विभाग के 27, राजस्व के 2 और चिकित्सा विभाग के 1 अधिकारी व कर्मचारी के ट्रांसफर के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। पुलिस ने सुनहरी बाग जवाहर चौक निवासी रामप्रसाद, उदयपुरा निवासी लखनलाल धाकड़, टिमरनी निवासी रामकृष्ण राजपूत, हरदा निवासी दशरथ राजपूत और टीटी नगर निवासी रामगोपाल पाराशर को गिरफ्तार किया है।
भोपाल
फर्जी ट्रांसफर का खुलासा : स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम और विधायक रामपाल के बंगले पर कुक था गिरोह का सरगना
- 05 Aug 2021