Highlights

इंदौर

फर्जी तरीके से करते थे वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने वालों से पूछताछ में खुलेंगे राज

  • 13 Aug 2021

इंदौर। जिस वोटरआईडी कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित अन्य सुधार करने में लंबा समय लग जाता है उस कार्य को कुछ लोग चंद मिनटों में ही फर्जी तरीके से करते हुए लोगों से रुपए ऐंठ रहे थे। मामले की जानकारी एसडीएम को लगी तो उन्होंने तहसीलदार से जांच कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में अनेक राज खुल सकते हैं और किसी बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि इलेक्शन सुपर वाइजर जितेंद्र पिता शिव नारायण चौहार निवासी बाबुलाल नगर नेमवार रोड़ की शिकायत पर 35  नरेंद्र पिता अनिल सिरसाठ  निवासी विदुर नगर और ब्रह्मानंद पिता विष्णु प्रसाद शर्मा निवासी ऋष विहार कॉलोनी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दोनों पुलिस की गिरफ्त में है। टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक आरोपियों की थाने से कुछ ही दूरी पर एमपी ऑनलाइन की दुकान है। यहां पर  फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड में सुधार करने का काम चल रहा था। इसकी जानकारी राउ एसडीएम को लगी तो उन्होंने तहसीलदार को जांच सौपी। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कई सालों से एमपी ऑनलाइन का काम कर रहे है। बीते डेढ़ महिने से उन्हें पीके प्रिटिंग  पोर्टल की जानकारी मिली। यहां पर उन्हें बताया गया कि वोटर आइडी में यदी सुधार करना है तो आप हमें भेजे। हम 15 मिनट में सुधार करके दे देंगे। इसके लिए हमसे रजिस्टे्रशन के लिए छह सौ रुपए भी जमा कराए। वहीं इसके बाद वोटर आइडी में फोटो, नाम , सरनेम और पता में सुधार करने का काम के 20 रुपए हर बार लेने की बात कही। सरकारी काम में समय लगता है इसके चलते हमने उनके साथ काम की शुरुआत की अभी तक 26 लोगों के वोटर आइडी में हमारे द्वारा सुधार किया है। जब  भी कोई वोटर आइडी में सुधार के लिए जाते तो ये उन्हें कहते कि सराकारी काम है। इसकी प्रोसेस में समय लग जाएगा। यदी आप जल्दी काम चाहते हो तो एक हजार रुपए दो और 15 मिनट में अपने वोटर आइडी में सुधार काराओं। पुलिस को अभी तक 26 लोगों के नाम मिले है। जिन्होंने अपने वोटर आइडी कार्ड में फर्जी तरीके से सुधार कराया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। किसी ने यदी उसका गलत इस्तेमाल किया तो उसपर भी कार्रवाई होगी।