7 करोड़ 36 लाख में ठिकाने लगाया ईशकृपा के सदस्यों का हक
इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं की जांच के बीच लगातार शिकायतें भी प्रशासन एवं सहकारितव विभाग को मिल रही है। पिछले एक माह में प्राप्त डेढ़ हजार शिकायतों में ईशकृपा गृहन निर्माण संस्था में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संस्था की जमीन बेचने की शिकायत भी शामिल है। ज्ञात रहे कि संस्था में 167 सदस्या है।
एक ओर जहां जिला प्रशासन, पुलिस भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है। माफियाओं के चुंगल में फंसी संस्थाओं को मुक्त करवाने के लिए जहां प्रशासन के साथ सहकारिता विभाग द्वारा गृह निर्माण संस्थाओं की जांच की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आए दिन नई शिकायतें सामने आ रही है। गृह निर्माण संस्थाओं में बड़े-बड़े घोटालों वाली संस्थाओं में एक और ईशकृपा गृह निर्माण भी शामिल हो गई है। जैतपुरा (सांवेर) निवासी भादर पटेल ने ईशकृपा गृह निर्माण संस्था की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेचने की शिकायत की है। शिकायत कर्ता ने बताया कि संस्था की करीब 9.471 हेक्टेयर जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी गई है। बताया जाता है कि संस्था की जमीन 7 करोड़ 36 लाख 34 हजार रुपए में बेची गई थी। शिकायत कर्ता ने यह राशि संस्था से हटाए गए अध्यक्ष जितेन्द्र पांचाल से वसूल करने की मांग की गई है।
चार माह पहले अध्यक्ष निष्कासित
संस्था की जमीन फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेचने के बाद सहकारिता विभाग ने इसकी जांच की और दोषी पाए जाने पर संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र पांचाल को पद से हटा दिया। शिकायत कर्ता भादर पटेल ने हाल ही में एक सदस्यों की जमीन का पैसा निष्कासित अध्यक्ष से वसूलने की मांग की है।
इंदौर
फर्जी दस्तावेज बनाकर संस्था की जमीन बेची
- 20 Jan 2020