इंदौर। कंपनी में 51 फीसदी हिस्से वाले पार्टनर ने 49 फीसदी हिस्से वाले पार्टनर के फर्जी साईन से बनाए दस्तावेज बैंक में जमा कर खुद को बैंकिंग के लिए अधिकृत कर धोखाधड़ी कर दी। कनाडिय़ा पुलिस ने फरियादी राजेश पिता कल्याणमल अग्रवाल नि. आनंदनगर चितावद की शिकायत पर हरितपालसिंह पिता सुरेन्द्रसिंह होरा नि. प्रगतिविहार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित केस दर्ज किया है।
फरियादी के अनुसार वह हरितपालसिंह के साथ नर्मदा रिसोर्सेस के नाम से स्टोन क्रशर, सिविल कांट्रेक्टर आदि का काम करते थे। इसी दौरान दोनों ने मिलकर एक हार्ड राक प्रा.लि. कंपनी बनाई, जिसमें हरितपाल के 51 तथा राजेश अग्रवाल के 49 फीसदी हिस्सेदारी थी। फरियादी का आरोप है कि 2023 में आरोपी ने फर्जी बोर्ड मीटिंग आयोजित कर फर्जी साइन कर बैंक में अकाउंट संचालन में मेरा नाम हटवा दिया और कई ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आवेदन की जांच के उपरान्त केस दर्ज किया है।
इंदौर
फर्जी दस्तावेजों से दिया धोखा, पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराया प्रकरण
- 29 Aug 2024