एक अन्य मामले में नायब तहसीलदार पर प्रकरण
इंदौर। फर्जी दस्तावेजों ने बेशकीमती जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं एक अन्य मामले में महिला नायब तहसीलदार के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।
पहले मामले में कनाडिय़ा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की खुडै़ल थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर हड़पने का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी छगनलाल पिता बद्री लाल निवासी चौहान खेड़ी कनाडिया की रिपोर्ट पर आरोपी अफरोज बी मकसूद अली इरशाद अली अमजद अली इरफान सभी निवासी खिजराबाद कॉलोनी खजराना और उमराव सिंह निवासी चौहान खेड़ी के खिलाफ धारा 420 467 468 और 120 बी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी छगनलाल शर्मा की ग्राम चौहान खेड़ी खुडैल में बेशकीमती भूमि है जिसके फर्जी दस्तावेज एवं कोर्ट रचनाकार आरोपियों ने अपने नाम करवा लिए यह जानकारी फरियादी छगनलाल शर्मा को लगी तो उसने 26 मार्च को शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार सिमरोल पुलिस ने महिला नायब तहसीलदार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दरअसल जमीन खरीदी के मामले में एक आदेश दिया गया था। इसके संबंध में फरियादी ने तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार फरियादी अरविंद मिश्रा 47 साल निवासी स्कीम नंबर 78 की रिपोर्ट पर सिमरोल थाना अंतर्गत टप्पा की तत्कालीन नायब तहसीलदार राधा महंत के खिलाफ सिमरोल पुलिस ने केस दर्ज किया है। फरियादी अरविंद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसने ग्राम चिकली में किसान सुखलाल से जमीन खरीदी थी लेकिन राधा महंत ने षडयंत्र पूर्वक सुखलाल की जाति में धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अवैध लाभ अर्जित किया।
इंदौर
फर्जी दस्तावेजों से हड़प ली जमीन
- 27 Mar 2023