Highlights

इंदौर

फर्जी निकली 57 लाख की चोरी की कहानी

  • 25 Dec 2023

अफसरो ने की पूछताछ,बाद में कहां सौदे के रूपये ना देने पढ़े इसलिये रची थी कहानी
इंदौर। द्वारकापुरी में प्रॉप्रट्री ब्रोकर ओर धार्मिक कथा करवाने वाले व्यक्ति ने 57 लाख की चोरी की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया था कि बदमाश रात में नकुचा तोडक़र घुसे ओर घर से सोने चांदी के जेवर सहित केश रूपये लेकर चले गए। इसके बाद सीने में दर्द की शिकायत करते वह अस्पताल में भर्ती हो गया। इतनी बढ़ी चोरी होने की बात पर अफसर ओर स्थानीय पुलिस हालाकान हो गई। जिसमें लगातार सीसीटीवी फुटेज ओर ब्रोकर के अस्पताल से घर आने का इंतजार करती रही। रविवार रात अफसरों ने ब्रोकर को थाने बुला लिया। उससे कई बिदुओं पर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि मार्केट में रूपये ना देना पड़े। इसलिये उसने चोरी की कहानी रची। फिलहाल अफसर पूरे मामले में जल्द खुलासे की बात कर रहे है।
एडीशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने बिल्सी कारखाने रोड़ पर हुई 57 लाख की चोरी की कहानी सुलझा ली है। इस चोरी में संजय पाटिल की कहानी फर्जी निकली। संजय को रविवार को अफसरों ने थाने बुलाया। आधी रात से ज्यादा समय तक उसने पूछताछ में कबूला कि प्रॉप्रट्री के सौदे में उसे आगे रूपये देने के लिये नही थे। इसके चलते उसने पूरी कहानी रची। इसके बाद अफसरों ने रात में उसे थाने में ही बैठने के लिये कहां। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
आसपास के फुटेज ओर पड़ोसियों ने खोला राज
संजय पाटिल को लेकर स्थानीय पुलिस के जवानो को शुरू से ही शंका थी। उसका रिकार्ड इलाके में ठीक नही। वह खुद को बेल पत्र वाला बाबा बताने के साथ अलग अलग काम बदलते रहता है। कुछ स्थानीय लोगो को साथ लेकर धार्मिक आयोजन करने लगा। इसके साथ ही प्रॉप्रट्री के काम कर सौदे उठाकर उन्हें आगे बेच देता है। जहां सौदा नही जमता उसे कैसल कर देता है। जब संजय के सामने उसकी सारी बाते रखी तो वह अफसरों से नजर नही मिला पाया। इसके बाद ही सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग ओर अन्य सबूत भी उसके सामने रखे। जिसमें वह जबाव नही दे पाया। इसके बाद अफसरों के सामने झूठी कहानी रचने की बात कही।
यह बताई थी कहानी
पाटिल ने पुलिस को अपनी कहानी में बताया था कि उनका भतीजा यश अपने कमरे में सोए थे। जबकि बेटा अनमोल दादी को लेकर खंडवा के पास अपने गांव गया था। इस दौरान चोर दूसरे कमरे का नकुचा तोड़ अंदर घुसे। इस कमरे में कोई नहीं था। चोर यहां अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर भाग निकले। वारदात का पता तब चला जब सुबह किराएदार निखिल उठा और कमरे का दरवाजा खुला देखा। अंदर पलंग पेटी का सामान बिखरा था। इस पर उसे शक हुआ और उसने पड़ोसी को बताया।