Highlights

इंदौर

फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा  को अब विजय नगर पुलिस ने भी रिमांड पर, दो अन्य साथियों पर भी केस दर्ज, एक गिरफ्त में एक फरार

  • 20 Oct 2021

इंदौर। भंवरकुआ थाने पर पदस्थ कमल नामक आरक्षक का नकली वीडियो बनाकर अपने आपको पत्रकार बताने वाले देवेंद्र पिता रमेश मराठा निवासी परदेशीपुरा ने ब्लेकमेल कर दस हजार रुपए की मांग की थी।
मामले में पुलिस ने उसे गिर$फ्तार करते हुए जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ में दो साथि और थे जिन्होंने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। संतोष दुधी के अनुसार देवेंद्र के साथ इस घटना क्रम में सांध्य दैनिक अखबार के कृष्णा राठौर निवासी हाथिपाला और बिहार का रहने वाला संजय कुमार जो वर्तमान में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में ही रहता है, दोनों शामिल थे। मामले में पुलिस ने संजय को गिर$फतार कर जेल भेज दिया  है वहीं कृष्णा राठौर फरार है। मामले में पुलिस ने बताया कि  जिसकी हम तलाश कर रहे है। हमें यह भी जानकारी मिली है कि कृष्णा राठौर द्वारा अन्य लोगों को भी ब्लेक मेल करते हुए रूपयों की मांग ऐठे गए है। यहीं नहीं वह बोरिंग वालों से भी अवैध वसुली करता था। जिसक ी हमें शिकायत मिली है। मामले में और कोई पीडि़त भी सामने आएंगा तो हम कार्रवाई करेंगे। इधर भंवरकुआ पुलिस ने देवेंद्र का दो दिन का रिमांड पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से विजय नगर पुलिस ने अपने यहां पर दर्ज अपराध के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।फर्जी पत्रकारों की लिस्ट तैयार मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग ने कई फर्जी पत्रकारों की लिस्ट तैयार की है तो यूट्युब पर विडियों बनाकर हर किसी को ब्लेकमेल करते थे।