Highlights

इंदौर

फर्जी रजिस्ट्री कराकर बेच दी जमीन

  • 03 Dec 2021

इंदौर। संजीव पुरी में रहने वाले 60 वर्षीय प्रकाश पुत्र जेराल्ड हरमन ने द्वारकापुरी थाने में धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रकाश ने बताया कि आरोपित ममता सोलंकी, उसका पति अजय, बहन भारती सेन और भाई नीलेश परमार ने फर्जी रजिस्ट्री और गलत विक्रय अनुबंध बनाकर उनसे अलग-अलग किश्तों के नाम पर 36 लाख रुपये ले लिए। आरोपितों ने अपना पता जिला शाजापुर बताया था। रुपये देने के बाद जब जमीन पर कब्जा लेने की बात आई तो जानकारी मिली की ममता सोलंकी ने जिस आधार पर अनुबंध किया है, वह रजिस्ट्री भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं है। आरोपितों से संपर्क किया, जब आरोपितों के बताए पते शाजापुर में संपर्क किया तो आरोपित अपने पते पर नहीं मिले।
टीआइ सतीश द्विवेदी ने बताया कि फरियादी बैंक से रिटायर कर्मचारी हैं, उन्हें आरोपितों ने बताया कि वे शाजापुर में रहते हैं। उनका विदुर नगर में प्लाट है और वे उसे बेचना चाहते हैं। एक अप्रैल 2017 में आरोपितों ने वृद्ध से जमीन का अनुबंध कर दिया और रुपये लेने के बाद फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसमें जमीन आरोपितों की नहीं निकली। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।