जबलपुर। जबलपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है। अरोपी का पिता पीडि़त के खेत में बने मंदिर का पुजारी है। खेती-बारी की देखभाल भी उसी के जिम्मे है। पर बेटा धोखेबाज निकला। दोस्त से मिलकर रोड से लगा 13 एकड़ कृषि भूमि का फर्जी बही तैयार कराया और 18 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से बेचने का सौदा कर डाला। आरोपी ने 18 लाख रुपए एडवांस लेकर बेटी की शादी भी कर डाली। गोसलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया है।
गोसलपुर टीआई संजय भलावी के मुताबिक साउथ सिविल लाइंस निवासी अरविंद ब्यौहार की थाना क्षेत्र के हृदयनगर में कृषि भूमि है। 5.32 हेक्टेयर कृषि भूमि के बीच में एक मंदिर भी है। मंदिर सहित खेतीबारी की जवाबदारी वहीं के आनंद गिरी गोस्वामी संभालते हैं। पर आनंद का बेटा तामेश्वर गिरी गोस्वामी धोखेबाज निकला। दोस्त मिलन यादव के साथ मिलकर उसने सितंबर 2020 में 13 एकड़ कृषि जमीन को अपना बताकर बम्हनौदा पनागर निवासी राजेश कुमार पटेल को बेचने का सौदा कर डाला। प्रति एकड़ 18 लाख रुपए की दर से 13 एकड़ भूमि बेचने की बात कह आरोपियों ने एडवांस के तौर पर 18 लाख रुपए भी ले लिए। तामेश्वर गिरी गोस्वामी ने ठगी की रकम से अपनी बेटी की कटनी में धूमधाम से शादी कर चुका है।
जबलपुर
फर्जीवाड़े की रकम से कर दिया कन्यादान
- 04 Aug 2021