खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया जनपद पंचायत के पीपरखेड़ नाका ग्राम में दीपिका पादुकोण समेत अन्य अभिनेत्रियों के फोटो युक्त फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लॉकडाउन के दौरान विभिन्न निमार्ण कार्यों की मजदूरी राशि निकाले के मामले की जांच के लिए आज जांच दल भेजा गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव बैनल ने बताया कि झिरनिया जनपद पंचायत के पीपरखेड़ नाका ग्राम में लॉकडाउन के दौरान जून-जुलाई में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तथा एक अन्य अभिनेत्री के फोटो युक्त 11 जॉब कार्ड पाए गए हैं और कथित तौर पर उन्हें तालाब निर्माण, नहर की मरम्मत आदि मनरेगा के कार्यों में मजदूरी करते दिखाया गया है तथा राशि भी आहरित हुई है।