Highlights

खंडवा

फर्जीवाड़े पर हाईकोर्ट का एक्शन- खंडवा में दो नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित

  • 25 Aug 2022

खंडवा। जबलपुर हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बेंच ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता ?वर्ष 2021-22 सत्र के लिए निलंबित कर दी है। इनमें खंडवा के पंधाना रोड स्थित सांई कॉलेज ऑफ नर्सिंग खंडवा और श्री रविंद्रनाथ टैगोर इंस्ट्?टीयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मोरधड़ी (खंडवा) हैं।
नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े को लेकर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की याचिका पर सुनवाई के दौरान नर्सिंग काउंसिल की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने रजिस्ट्रार सुनीता सिजु की ओर से शपथ पत्र पेश किया।
जानकारी के मुताबिक 10 मई 2022 को नर्सिंग काउंसिल ने खंडवा सहित प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेज को तय फार्मेट में बिंदुवार जानकारी मांगी थी। फार्मेट में संस्था का अपना या किराए का भवन, नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल लैब, लायब्रेरी, क्लीनिकल प्रशिक्षण के लिए खुद या सरकारी हॉस्पिटल के रोगी कल्याण समिति की रसीद की कॉपी सहित हॉस्टल आदि बिंदु शामिल थे। गौरतलब है जिले में नर्सिंग के छह कॉलेज संचालित है। इसमें हाईकोर्ट ने जानकारी के अभाव में दो कॉलेज की मान्यता निलंबित की है।
छात्रों का कॅरियर चौपट, फीस वापस लें
कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब भरी हुई फीस वापस लेकर अन्य कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने बताया कि हमारा तो कॅरियर ही चौपट हो गया। जब से पढ़ रहे है, अब तक कोई एग्जाम नहीं ली गई। ऐसे कॉलेज की मान्यता तो समाप्त हो गई। संचालक को जेल भेजना चाहिए।