खरगोन। खरगोन में राजस्व और कृषि विभाग दल ने शुक्रवार देर शाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया बेचने वाले आरोपी पर कार्रवाई की है। एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम यूरिया प्रति बेग की निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेंचने के मामले में भगवानपुरा नायब तहसीलदार द्वारा शिवनारायण गुप्ता की फर्म गुप्ता फर्टिलाइजर का गोदाम पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। यूरिया खाद की कीमत 267 रुपये प्रति बैग है, जबकि इस फर्म पर 400 रुपये प्रति बैग बेंचना पाया गया। गोदाम सील करते वक्त 150 बैग जब्त किए।
अवैध रूप से खाद भंडारण करने वाले दो पर हुई एफआईआर
कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि खाद का अवैध रूप से भंडारण करने के मामले में भग्यापुर और झिरन्या के विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि भग्यापुर के राहुल गुप्ता खाद गोदाम का गत दिनों राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर और गोदाम में 303 बोरी खाद का अंतर पाया गया। वहीं झिरन्या के ग्राम मनिकेरा में केशव पिता हुकुमचंद के निवास का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहां 46 बोरी यूरिया मिला। संबंधित यूरिया के संबंध में केशव कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों मामलों में जांच के बाद थानों पर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
खरगोन
फर्टिलाइजर गोदाम सील, तय कीमत से ज्यादा में बेच रहा था खाद, अधिकारियों ने की कार्रवाई
- 30 Jul 2022