खंडवा। नाबालिग के प्रसव व नवजात की खरीद-फरोख्त के आरोपी सौरभ सोनी के अपहरण व फिरौती के मामले में आरोपी पत्रकार देवेंद्र जायसवाल, अजीत लाड़, सदाकत पठान व मल्ली उर्फ राज पिल्लै पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इधर, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा देवेंद्र जायसवाल की अधिमान्यता भी समाप्त कर दी गई है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया एसआईटी व कोतवाली पुलिस काफी दिनों से चारों पत्रकारों को गिरफ्तारी के लिए तलाश रही थी। मंगलवार को चारों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जो भी इनकी सूचना देगा या इन्हें गिरफ्तार कराएगा उसे यह इनाम दिया जाएगा। मंगलवार को ही जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल के आदेशानुसार पत्रकार देवेन्द्र जायसवाल को दी गई जिला स्तरीय अधिमान्यता राजपत्र में प्रकाशित अधिमान्यता नियम की कंडिका 18 (2) के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता होने के कारण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई।
खंडवा
फरार 4 पत्रकारों पर 5-5 हजार का इनाम
- 18 Aug 2021